चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर,आंचलिक न्यूज.com। केंद्र सरकार की यह यात्रा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए देश के कोने-कोने तक पहुंच गई है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि ये सामाजिक कल्याण कार्यक्रम देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचें, यहाँ तक कि सबसे दूरस्थ व्यक्ति तक भी। यात्रा के हिस्से के रूप में, पीएम उज्ज्वला योजना नामांकन, माय भारत स्वयंसेवक पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण जैसी विभिन्न ऑन-स्पॉट सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी प्रदर्शित की है। इस पूरी यात्रा के दौरान, व्यक्तियों को अपने उचित विशेषाधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को नगर पंचायत प्रतापपुर मे विकसित भारत शंकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में नगर वासी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानने के साथ-साथ लाभ भी उठाया जिन वादों के दम पर भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाए हैं उन वादों को अमल करने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है वही विकसित भारत शंकल्प यात्रा मे मुख्यअतिथि के रूप मे पहूंची प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने उद्बोधन मे जीत एवं सरकार बनाने पर सभी आम जनो को बधाई प्रकट किया उन्होंने कहा की प्रतापपुर से मेरा बहोत गहरा लगाव है आप सभी के आशीर्वाद से ही आज मै यहां खड़ी हूँ उन्होंने कहा की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश का काफी विकाश किया है कल जो अयोध्या मे राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुवा है जोकि हमारे लिए काफी गर्व की बात है जब से हमारे प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी बने है तब से देश मे विकाश काफी तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा की प्रतापपुर मेरा पसंदीदा शहर है मैं प्रतापपुर को सुंदर बनाने के लिए जो भी करना पड़े मैं करुँगी। मै प्रतापपुर के जनता के विकाश लिए जितना हो सके मैं काम करुँगी और मैं हमेशा भगवान से प्रतापपुर विधानसभा के जनता की सेवा लिए ही मांगा करती हूँ। प्रतापपुर की जनता के चेहरे पर हमेशा मुस्कान देखना चाहती हूँ। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारी को भी चेताया की कोई भी कर्मचारी अगर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कोई रिश्वत लेता है तो बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा और उन्होंने सभी कर्मचारीयों को निस्वार्थ भाव से जनता का काम करने को कहा और उन्होंने कहा की चुनाव से पूर्व भजपा द्वारा किये गए सभी वादों को पूरा किया जा रहा है उन्होने केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी नगर वासियो को जनकारी दिया वही उन्होंने प्रतापपुर के शिव चर्चा मंडली के लिए 2 लाख रु देने की भी घोषणा की इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे।
कार्यक्रम मे कंचन सोनी,रजनी मुकेश अग्रवाल, अक्षय तिवारी, पुष्पा जायसवाल,सुनील गुप्ता, अवधेश पाण्डेय,विनोद जायसवाल ,मुकेश तायल,आभा शुक्ला, राधा सिंह, सहादत हुसैन, नवीन जायसवाल,राजेंद्र जायसवाल,प्रदीप गोयल,नवीन नाविक प्रशांत सिंह, विक्रम नामदेव, विजेंद्र कश्यप, आनंद शुक्ला,प्रफुल गुप्ता,विक्रम सिंह, सहित काफी संख्या मे जनप्रतिनिधि, और नगर वासी और नगर पंचायत प्रतापपुर सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।