प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में व्याप्त समस्याओं से परेशान छात्रों ने आज सुबह 6 बजे से जनपद पंचायत के सामने व मेंन रोड पर प्रतापपुर में धरने पर बैठ गए हैं। और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वे किसी भी अधिकारियों की बात सुनने तैयार नहीं है उनकी सिर्फ यही मांग है कि कलेक्टर साहब यहां आकर हमारी मांगे सुने और प्रिंसिपल एवं अधीक्षक को तत्काल हटाएं तभी आंदोलन समाप्त होगा। फिलहाल छात्राएं कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतापपुर के अधीक्षक एवं प्राचार्य के द्वारा छात्रों को लम्बे समय से मारपीट करके प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसे वह काफी भयभीत व डरे हुए है। छात्रों द्वारा मांग किया जा रहा है कि जब तक कलेक्टर साहब यहां पर नहीं आ जाते तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
देखें वीडियो..