विभिन्न संस्कारों एवं महापूर्णाहुति के साथ पांच कुंडीय गयात्री महायज्ञ का समापन, हरिद्वार से आए सभी ऋषि पुत्रों का सम्मान करते हुए की गई बिदाई..


विभिन्न संस्कारों एवं महापूर्णाहुति के साथ पांच कुंडीय गयात्री महायज्ञ का समापन, हरिद्वार से आए सभी ऋषि पुत्रों का सम्मान करते हुए की गई बिदाई..

0

अविनाश कुशवाहा

प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज.com। ग्राम पंचायत हरिहरपुर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में विभिन्न प्रकार के संस्कार जिसमें पुंसवन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न कराये गये और यज्ञ के अंतिम दिवस ग्राम पंचायत हरिहरपुर एवं परमेश्वरपुर के सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित होकर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हवन किये और यज्ञ के महापूर्णाहुति में शामिल हुए और अंत में हरिद्वार से आए सभी ऋषि पुत्रों का सम्मान करते हुए यज्ञ टोली का बिदाई किया गया। इसके साथ ही विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष ने प्रसाद ग्रहण किया।

आज के यज्ञ के अंतिम दिवस ग्राम पंचायत हरिहरपुर के सरपंच श्रीमती ताराबाई, ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर के सरपंच श्रीमती कुंवारीबाई, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, सम्पत प्रसाद गुप्ता, डीपी गुप्ता, श्रवण मिश्रा, राधिका शरण सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, महेंद्र सिंह परिहार, सुखलाल पैकरा, श्रीमती पूजा मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती राजकुमारी सोनपाकर, सुदर्शन गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, अरूण गुप्ता एवं उपस्थित सभी नवयुवकों ने सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)