चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज.com। प्रतापपुर मेंआज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पक्की तालाब स्थित हनुमान मंदिर में प्रतापपुर विधायिका श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के साथ विनोद जायसवाल एवं हिंदू महासभा द्वारा विशेष तौर से मिर्जापुर से लाए हुए गदा हनुमान जी को अर्पण किया गया और प्रतापपुर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए कामना किया। आज पूरा प्रतापपुर भक्ति भाव से शराबोर से राम मय हो गया। इसमें विशेष तौर से अंबिकापुर से आए कलाकारों के द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं पूजा अर्चना विशेष झांकी एवं रात्रि में भव्य जग्राता का कार्यक्रम रखा गया। इसमें दूर दराज आसपास के गांव एवं प्रतापपुर के हजारों नागरिक सम्मिलित हुए। भंडारे प्रसाद का वितरण दिनभर चलता रहा।
जिसमें विशेष तौर से सुनील गुप्ता, शिव शंकर जायसवाल, दयाशंकर तिवारी, अजीत शरण सिंह, अंबिका जायसवाल, अरविंद जायसवाल, विनोद श्रेष्ठ, अज्जू नायडू, रामरतन गुप्ता, विजय ठाकुर, गुलाब मोहन तिवारी, हरी गुप्ता, सोनू नवीन जायसवाल, अनूप विश्वास, मुकेश तायल, आनंद शुक्ला, रत्नेश जायसवाल, पिंटू गुप्ता, नवीन नाविक, मुकेश गुप्ता, आकाश मित्तल, निशांत शुक्ला, विक्रमादित्य गुप्ता, मुकेश गुप्ता, काजू कश्यप, विक्रम नामदेव, शिवम गर्ग, शहादत, विक्रम सिंह, गोलू जायसवाल, अंकुर, राजकुमार यादव, जायसवाल, छोटू गुप्ता, राहुल गुप्ता, संतोष जायसवाल, कल्लू जायसवाल, राजकुमार रजक, सूरज रजक, हिंदू महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता तन मन धन से सेवा में लगे रहे।