अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज.com। विकासखंड प्रतापपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सुनील गुप्ता ने सादे समारोह में 60 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रतापपुर विकासखंड के सभी पत्रकारों को नए वर्ष के अवसर पर डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सुनील गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है. कड़ाके की ठंड में कई गरीब आज भी ठिठुर रहे हैं किंतु उन्हें देखने वाला कोई नहीं. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मैंने गरीबों को कंबल देकर आशीर्वाद लिया. हमारा क्षेत्र जंगल इलाका में है, जहां लगातार एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. गरीबों को ठंड से बचाने के लिए यह पहल की गई है।
जरूरतमंदों के लिए संपन्न लोग मदद का बढ़ाये हाथ : सुनील गुप्ता
अधिवक्ता सुनील गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्य करने के लिए संपन्न व्यक्ति को आगे आना चाहिए. जरूरतमंदों को इससे मदद मिलती है. प्रतापपुर मेरा कर्मभूमि है गरीबों की सेवा करना मेरा जीवन का मुख्य लक्ष्य है मैं आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा हूं सुख-दुख में कभी भी आप सब मुझे जाकर सहयोग ले सकते हैं इस कार्यक्रम में उनके पुत्र अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता वार्ड पार्षद फूल साय अजीत तिर्की सुनील, करिमन, सुनील, बिनोद, सोनू, रामरतन, सिवरतन, सूदन, फुल्साय, हिरसाय, संगीता तिर्की, मंजू तिर्की, जमुना तिर्की पुस्पा तिर्की, सत्नी तिर्की, मुन्ना सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।