पोड़ी एवं दरहोरा के सीमा पर निजी भूमि पर हो रहा शासकीय डबरी निर्माण, निर्माण कार्य बन्द कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन..


पोड़ी एवं दरहोरा के सीमा पर निजी भूमि पर हो रहा शासकीय डबरी निर्माण, निर्माण कार्य बन्द कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन..

0

 

अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। जनपद पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द के सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि पोड़ी और दरहोरा के सीमा पर शासकीय डबरी निर्माण चल रहा है जिसमें कुछ ग्रामीणों के निजी- भूमि स्वामी जमीन प्रभावित हो रहा है। जिससे आने वाले समय में किसानों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है जिसकी निष्पक्ष जांच कर ही डबरी निर्माण कराए जाने को लेकर जनपद सीईओ प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सेमरा खुर्द- पोड़ी के सरपंच रामसूरत पैकरा, ग्राम पटेल रंजीत राजवाड़े, शेष राजवाड़े, रामबली ठाकुर, दखल पैकरा,कि
परमिल, सुफल,हीरालाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)