चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। जिले के रामानुजनगर विकासखण्ड में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ सहा.शिक्षक मिथिलेश पाठक का चयन एन आई ई पी ए के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में स्कूल लीडरशिप विषय पर हुआ है।
इसमे 20 एवं 21 फरवरी को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान (एस आई आर डी)निमोरा रायपुर में अपने शोध पत्र को पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ ही अन्य प्रतिभागी निशा सिंह एवं शिक्षक अमरेंद्र पांडेय भी अपने प्रतिवेदन का वाचन करेंगे।
शिक्षक मिथिलेश पाठक ने शासकीय सेवा पूर्व आ.उद्घोषक के रूप में आकाशवाणी अम्बिकापुर में कार्य किया है साथ ही इनके पुरातात्विक विषय पर आलेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं, इनकी कहानी संग्रह "इसरो' एवं काव्य संकलन "स्नेहपुंज" भी लोगों ने सराहा है। जिले के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को अपनी शूभकामनाएं दी हैं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।