एसडीएम के निर्देशों का पालन नही कर रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,धड़ल्ले से चल रहा स्तरहीन निर्माण कार्य, जांच व कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा पत्रकार भवन..


एसडीएम के निर्देशों का पालन नही कर रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,धड़ल्ले से चल रहा स्तरहीन निर्माण कार्य, जांच व कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा पत्रकार भवन..

0

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज।  पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से बन रहा पत्रकार भवन घटिया निर्माण के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद भी जांच व कोई कार्यवाही न होने से पत्रकार भवन का निर्माण भगवान भरोसे चल रहा है। अधिकारी एसडीएम के निर्देश का भी पालन नहीं कर रहे है। जिससे ठेकेदार का मनोबल बढ़ा हुआ है।
ज्ञात हो कि प्रतापपुर में बन रहे पत्रकार भवन के निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग होने की शिकायत पिछले दिनों एसडीएम से करते हुए पत्रकारों ने इस मामले को प्रमुखता से मीडिया में उठाया। शिकायत पर एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन तो दिया था मगर अब तक न तो जांच और न ही कोई कार्यवाही हुई है जिससे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार का मनोबल बढ़ा हुआ है जिससे आम नागरिक, पत्रकार, नेता व जनप्रतिनिधियों में इस मामले को लेकर रोष है। 
इस प्रकार भवन में बड़े-बड़े नेताओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित अधिकारियों के लिए बनने वाला यह भवन पत्रकारों का ही भ्रष्टाचार का जब भेंट चढ़ जा रहा है तो क्षेत्र में हो रहे कार्य का क्या हाल होगा इस पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं। आम नागरिकों सहित पत्रकारों ने कहा है कि अगर मामले की जांच नहीं होती है तो वे एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।

इनका कहना है..

मैं स्वयं जाकर कार्य रूकवाती हूं और अधिकारियों को सख्त आदेश जांच कमेटी बना देती हूं। जांच के बाद ही अब ठेकेदार को भुगतान होगा।

दीपिका नेताम 
एसडीएम प्रतापपुर।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)