चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज।
प्रांतीय संगठन के आह्वान पर सर्व यादव समाज जिला इकाई सरगुजा द्वारा कबीर धाम जिले के गौ पालक गरीब परिवार के साध राम यादव की धार दार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कुछ लोगों के द्वारा 21 जनवरी 2024 को कर दिया था।इस हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में सर्व यादव समाज में आक्रोश व्याप्त है।इसमें से कुछ आरोपियों को पुलिस ने द्वारा पकड़ा गया है लेकिन हत्याकांड के कारणों एंव कुछ अन्य आरोपी पुलिसके पकड़ से लम्बे समय बाद भी बाहर हैं।जिसे लेकर 7 फरवरी को पूरे प्रदेश के हर जिले मुख्यालय में समाज द्वारा तीन सूत्रीय मांग हत्याकांड का सीबीआई या सीआईडी जांच हो, दोषियों को फाँसी की सजा के साथ साथ पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नोकरी एवं एक करोड़ मुआवजे की मांग समाज की ओर से की गई है।जिसके लिए सरगुजा संभाग सहित जिला इकाई सरगुजा के द्वारा सम्भागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव के नेतृत्व में सैकड़ों के संख्या में समाज के लोग पहुंच कर राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है।समाज द्वारा यह निर्णय लिया है की इस हत्याकांड के विषय में त्वरित कार्यवाही नहीं होती है तो सर्व यादव समाज पुरे प्रदेश में उग्र प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
ज्ञापन सोपने वाले में प्रमुख रूप से देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष, डॉ लाल चंद यादव, जीवन यादव, मोती यादव, बसंत यादव, जयपाल यादव, गणेश यादव, चंद्रबसू यादव,अमृत यादव, संतोष यादव , रामकुमार यादव, भुनेश्वर यादव ,रामपुकार यादव , महेश यादव ,एस नाथ यादव, अंबिका यादव,लखन यादव ,भोला यादव ,जय प्रकाश यादव, रवि यादव, अजय यादव,रामनरायन यादव, त्रिवेणी यादव, सुदामा यादव,पारस यादव ,गुलाब यादव, राहुल, यादव,रामेश्वर यादव, आदित्य यादव, कृश्णा यादव,कुबेर यादव, उमाशंकर यादव सहित सैकड़ों के संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।