चंद्रिका कुशवाहा
सुरजपुर, आंचलिक न्यूज। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के दृश्टिकोण से महतारी बन्दन योजना का घोषणा किया गया था आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रदेश के विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री के दिशा निर्देस में पूरे प्रदेश में 5 से 20 फरवरी तक प्रत्येक आँगन बाड़ी केंद्रों में अभियान चला कर महतारी वंदन योजना के पात्र महिला अभ्यर्थीयों को फार्म भरवाए जा रहे है जहां इस पुनीत कार्य मे समस्त जिला प्रसासन का सतत मॉनिटरिंग कीया किया जा रहा है वही समस्त भाजपा कार्यकतो से हाथ जोड़कर ज्योति सिंह ने आह्वान किया है कि अपने आस पास रहने वाली माता बहनों को घर घर जाकर गांव गांव मुहल्ला पारा टोला में यह जानकारी देवे ताकि अधिक से अधिक संख्या में महतारी वंदन योजना का लाभ पात्रता धारियों को मिल सके और जैसा कि मोदी जी के गारंटी की गारन्टी 24 कैरेट गोल्ड की तरह साबित हुई विश्वसनीयता उक्ताशय का उध्बोधन ज्योति सिंह जी जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुरजपुर के द्वारा दिये गए आज 5 फरवरी को बिश्रामपुर नगर पंचायत छेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में जा जा कर महतारी वंदन योजना के हितग्राहि महिलाओं को कहे एवम 20 फरवरी तक पूण रूपसे सत प्रतिसत महिलाएं फॉर्म भर कर आवश्यक दस्तावेजो। के साथ फॉर्म जमा करने की समझाइश दी व किसी के झूठे बहकावे में महिलाएं न आये आगाह किया वही नगर पंचायत बिश्रामपुर की
माइन्स कॉलोनी, डिपार्टमेंटल कॉलोनी ,में महतारी वदन कार्यक्रम जनसम्पर्क का आज शुभारंभ किया गया जो 20 फरवरी तक चलेगी जिसमें महिलाएं काफी संख्या में उपस्थिति रही वरिष्ठ भाजपा नेत्री गीता घोसाल , साथ रही वही आगनबाड़ी की कार्यकर्ता बबीता सिंह, नीति शर्मा ,लखपति देवी, प्रीति कश्यप, दीपिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।