हिंदू संगठन ने चंगाई सभा का आयोजन कर रहे लोगों पर लगा धर्मांतरण करने का लगाया आरोप, अपराध दर्ज करने की मांग..


हिंदू संगठन ने चंगाई सभा का आयोजन कर रहे लोगों पर लगा धर्मांतरण करने का लगाया आरोप, अपराध दर्ज करने की मांग..

0

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। रविवार को रात चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में चंगाई सभा का आयोजन कर रहे कुछ लोगों के ऊपर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंदौरा थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार आसपास के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि दवनकरा के दर्रीपारा में रहने वाले रामप्रसाद देवांगन के घर में सिंघरा, जरही, परसवार व केवरा के कुछ लोगों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन कर ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सभा स्थल पर पहुंचे तो वहां देखा कि कुछ लोग ग्रामीणों को एक धर्म विशेष से संबंधित जानकारी दे रहे थे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सभा को बीच में ही बंद कराते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस चंगाई सभा का आयोजन करने वाले करीब छह सात लोगों को पकड़कर चंदौरा थाने ले गई । इधर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचकर पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों के ऊपर जल्द से जल्द धर्मांतरण कराने का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही सूरजपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल भी चंदौरा थाने पहुंचे और मामले में अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पहले पुलिस गांव में जाकर ग्रामीणों से पूछताछ करेगी यदि पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि होती है तो संबंधित लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अग्रवाल द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने से वापस लौट ‌ग‌ए हैं। अब मामला धर्म परिवर्तन कराने का है या कुछ और यह तो अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
फिलहाल इस मामले का तुल जमकर पकड़ लिया है तथा रात में थाने में ग्रामीण सहित विभिन्न संगठनों के लोग व नेताओं की उपस्थिति थी जहां पर जमकर मारे बाजी करते हुए माहौल काफी आक्रोशित था चंगाई सभा के विरोध में तत्काल पुलिसिया कार्रवाई कर उक्त लोगों को जेल भेजना की कार्यवाही कर लोग तथा थाने के सामने जमकर हंगामा किया मौके पर पहुंचे जिले के अधिकारी सहित पुलिस बल तैनात की गई माहौल काफी आकर्षित और उग्र था चंगाई सभा करने वाले के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया और पुलिस को सख्त हिदायत दिया गया कि तत्काल उनके ऊपर में करवाई किया जाए, तथा बड़े नेताओं मैं साफ तौर पर कहा थाना प्रभारी को की तत्काल इस पर कार्यवाही कर सूचना किया जाए

इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने मामला मामला को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामला को जांच कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मामले का जांच हो रहा है।
तथा पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है कि शांति व्यवस्था क्षेत्र में बनाए रखें और किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें मामले का गंभीरता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)