ग्राम सहायक तथा ठेकेदार पर सौर उर्जा पंप लगाने के नाम पर किसान से धोखाधड़ी करने के आरोप, प्रतापपुर क्षेत्र का मामला..


ग्राम सहायक तथा ठेकेदार पर सौर उर्जा पंप लगाने के नाम पर किसान से धोखाधड़ी करने के आरोप, प्रतापपुर क्षेत्र का मामला..

0
अविनाश कुशवाहा 
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज।
प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मसगा निवासी एक किसान ने सौर उर्जा पंप लगाने के नाम पर ग्राम सहायक तथा ठेकेदार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर निवासी कृषक नन्दकुमार यादव पिता स्व. बीरबल यादव ने कृषि विस्तार अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि सौर उर्जा पंप लगवाने के लिये उसने ग्राम सेवक जावेद खान से बात की जिसपर ग्राम सेवक ने खसरा, बी-वन सहित अन्य दस्तावेजों की औपचारिकता पूरी करने के बाद क्रेडा विभाग के ठेकेदार अभिलेश कुमार तिवारी को बुलाया। फाइ्रल और डीडी की फीस पटाने के नाम पर जावेद के कहने पर उसने अभिलेश के खाते में 3500 रूपये तथा 10 हजार रूपये नगद दिये। 
अभिलेश के कहने पर नन्दकुमार ने गड्ढा खोदकर गिट्टी-सीमेंट का कार्य भी करा लिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसके खेत में सौर उर्जा पंप नहीं लगा तो उसने ग्राम सहायक व ठेकेदार से जानकारी ली तो उन्होनें कहा कि अब प्रदेश में दूसरी सरकार बन गयी है तुम्हारा काम नहीं हो पायेगा। 
कृषक ने इस मामले त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है तथा कार्यवाही न होने की स्थिति में एफआईआर कराये जाने की चेतावनी दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)