सूरजपुर, दैनिक आंचलिक न्यूज। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर रोहित व्यास से जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी ने सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत-अभिनन्दन किया। जिसके पश्चात
वरिष्ठनागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके उन्होंने कहा कि जिले में निवास करने वाले वृद्धों की सुरक्षा हम सभी दायित्व है और इसे हमें भली भांति निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर इनसे संबंधित दर्ज होने वाले प्रकरणों का निस्तारण अतिशीघ्र हो तथा निस्तारण के लिए तय की गई सीमा अवधि का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए उपखंड स्तर पर सुलह अधिकारी की नियुक्ति की जाएं, साथ ही संबंधित थानों में वरिष्ठ नागरिकों सूची तैयार हो। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वृद्धों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है सुरक्षित रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर सतत प्रयास करने की आवश्यकता है तथा इस अधिनियम की जानकारी को प्रसार-प्रचार कर जागरूक करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों एवं सुरक्षा से संबंधित जो भी कानून बनाए गये है उनका जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि जागरूकता आ सके और वरिष्ठ नागरिक अपने अधिकारों के प्रति सजग हो।