गोपाल सिंह विद्रोही
विश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। किसानों की समस्या एवं शिकायत को दूर करने प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी जिला सहकारी बैंक के शाखा बिश्रामपुर पहुंच कर शाखा प्रबंधक से पूछा किसानों एवं बैंक उपभोक्ताओं की समस्या कैसे दूर होगी शाखा प्रबंधक ने दो टूक जवाब देते हुए कहा आप स्टाफ बढ़ा दे समस्या दूर हो जाएगी।
जाकारी के अनुसार किसानों जिला सहकारी बैंक शाखा (कोऑपरेटिव बैंक) विश्रामपुर के शाखा प्रबंधक श्रीमती बिंदु रानी की शिकायत कि थी कि शाखा प्रबंधक क्षेत्र के किसान का बोनस एवं धान बिक्री की भुगतान राशि 20 हजार रु लीमिट सामान्य किसानों के लिए कर दी है जबकि जान पहचान एवं पहुंच वाले किसानों को 50,000 रुपए की भुगतान करती है ।20 हजार रु के लिए सुबह से लेकर शाम तक किसान बैंक के सामने खड़े रहते हैं। दूर दराज से आए किसानों की शाखा प्रबंधक कोई सुध नहीं लेती है, दुर्व्यवहार करती है। इस शिकायत को दूर करने प्रेम नगर विधायक अपने समर्थको के साथ कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक बिंदु रानी से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की समस्या कैसे दूर होगी, शाखा प्रबंधक दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आप स्टाफ की संख्या बढ़ाए समस्या जल्द दूर हो जाएगी । विधायक ने जिला कोऑपरेटिव बैंक अंबिकापुर के नोडल अधिकारी से चर्चा कर स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की, जिस पर नोडल अधिकारी ने स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया। यहां बताना आवश्यक है कि जिला कोऑपरेटिव बैंक बिश्रामपुर की शाखा प्रबंधक बिंदु रानी किसानों का लेनदेन की लिमिट 20,000 रु कर दी है। जिन किसानों का धान की राशि 1 लख रुपए है उन्हें चार दिनों का बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है। किसानों ने आरोप लगाया कि बिंदु रानी अपने परिचित एवं जान पहचान एवं पहुंच वाले किसानों को50, 000रु तक की राशि के भुगतान करती है शेष किसानों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं ।इनका व्यवहार किसानों के प्रति बेरुखी रहती है ।विधायक भुलन राम मरावी ने कोऑपरेटिव बैंक पहुंचकर समस्या को अपने आंखों से देखा और स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।आप समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करें। किसने को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए ।शाखा प्रबंधक ने कहा कि अभी मैं 3 दिन पूर्व ही ज्वाइन की हूं मुझे समझने में कुछ समय लगेगा, जिस पर किसानों ने कहा कि आप पूर्व में भी यहां रह चुकी है ,आपको समझने के लिए कुछ नहीं है। आप ईमानदारी से कम करें आपसे पहले शाखा प्रबंधक खरे थे जिनके समय ऐसी कुछ परेशानियां नहीं थी ।इतना ही स्टाफ से काम अच्छा चल रहा था। आप अपने व्यवहार को सरल बनाइए किसानों के साथ तरीके से पेश आए । विधायक के साथ भाजपा नेता सत्यनारायण जायसवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गा गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।