अविनाश कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत जजावल में दिनांक 28 जनवरी 24 को सोशल आडिट होना था जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच पति फुलसाय एवं ग्राम सचिव पंचन राम, रोजगार सचिव रामभगत एवं अन्य के द्वारा ग्राम के निकट बनियाधुर जंगल में चोरी छुपे सोशल आडिट की सम्पूर्ण कार्यवाही तैयार कर बाद में ग्राम पंचायत भवन में सभा का बैठक किया गया जिसमें रोजगार गारंटी का कार्य के बारे में कोई चर्चा नही किया गया एवं मात्र करीबी पंचो को ही बताया और शेष 15-18 पंचो कोई जानकरी तक नहीं दिया गया जिसने ग्राम के पंच पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीण जनता में आक्रोश का माहौल है। ग्राम पंचायत मे पंच का लड़का 1 ही व्यक्ति अमर सिंह आ० रामलखन को लगातार5 वर्षों से रोजगार गारंटी का कार्य की देखभल एवं निगरानी की जिम्मेदारी दिया गया है जिस पर भी ग्रामीणो का जो मजदुरी किये है उनका मजदुरी भुगतान आज तक नहीं किया गया जबकि वर्ष 2022-23 से जो मजदुर कार्य नहीं किये है उनके नाम से फर्जी हाजरी लगाकर मजदुरी भुगतान किया गया है और आज तक जितना भी कार्य किया गया उसप किसी कार्य का बोर्ड नही बनवाया गया है साथ ही आज तक यहां मेट की नियुक्ति नहीं की गई है जिससे पंचायत प्रतिनिधियों का लापरवाही एवं मनमानी राज चल रहा है।
ग्रामीणों ने एसडीएम से पुनः सोशल आडिट कराते हुये गंम्भीरता पूर्वक जाचं किये जाने की मांग की है।