गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। एसईसीएल बिश्रामपुर के पोखरी खदान में सड़ी गली महिला की लाश तैरते हुए मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के बलरामपुर से लगी खदान खुली खदान पोखरी में आज सड़ी गली अवस्था में तैरती हुई एक अज्ञात महिला कि लाश मिली।लाश पर गांव वालों की नजर पड़ी इसकी सूचना पर ग्राम कुम्मदा बस्ती के सरपंच नाहर सिंह पिता गंगा प्रसाद सिंह ने विश्रामपुर पुलिस को सूचना दी। विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा अपने पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे तथा लाश निकालने के लिए जिला एनडीआरएस टीम की मदद ली। अथाह जल से से सब को बाहर निकलवाया ।शव निकलने पर पता चला कि अज्ञात हत्यारे ने महिला की हत्या कर दोनों हाथ रस्सी से बांधकर पानी में डुबो दिया था जो एक माह सड़ने गलने के बाद पानी के ऊपर आ गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पीएम करा कर शव को दफना दिया तथा अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले जांच पड़ताल और हत्यारों की खोजबीन में लग गई है। पुलिस ने बताया कि मृत महिला का बाया हाथ में डीएस 2 गोदना से लिखा हुआ था जिसके आधार पर पुलिस महिला को सिनाख्त किए जाने एवं आरोपियों को धर पकड़ने न की बात कह रही है।
यहां बता दे कि एसईसीएल की खुली खदान में( पोखरी) जो पानी से लबालब भरी रहती है इनमें आए दिन हत्यारो द्वारा हत्या कर लाश फेंकने की सिलसिला आम बात हो गई है ।हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने के लिए पोखरी को अपने लिए सुरक्षित स्थान मानते हैं।