16सौ किमी की पद यात्रा कर खाटू श्याम के दर्शन करेगा सुरजपुर का युवा रोहित, श्याम मंदिर से निशान यात्रा की गई शुरू..


16सौ किमी की पद यात्रा कर खाटू श्याम के दर्शन करेगा सुरजपुर का युवा रोहित, श्याम मंदिर से निशान यात्रा की गई शुरू..

0

चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। कलियुग अवतार खाटू वाले श्याम बाबा की अलख जगाने और श्याम नाम के गुणगान के ध्येय को लेकर नगर के उत्साही श्याम प्रेमी युवा  रोहित पासवान आज मंगलवार को श्री श्याम मंदिर सुरजपुर से 1600 किमी की निशान पद यात्रा लेकर श्याम मंदिर खाटु धाम राजस्थान व चुलकाना धाम हरियाणा के लिए रवाना हुआ है।  यहां श्री श्याम मंदिर में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों की उपस्थिति में प्रातः ग्यारह बजे बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना, निशान पूजा और आरती के बाद  श्याम ध्वजा लेकर निकले रोहित को  ढोल, नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ निशान यात्रा के लिए रवाना किया गया। बाबा श्री श्याम के गगनभेदी जयकारे के बीच श्याम प्रेमी नगर से लगे ग्राम कृष्णपुर तक पद यात्री रोहित को छोड़ने पहुंचे। इस बीच नगर में जगह-जगह श्याम भक्तों ने खाटु धाम निशान यात्रा के लिए निकले पदयात्री रोहित का फूल- माला व इत्र वर्षा से स्वागत किया और  मंगलमय यात्रा के लिए कामना की। 
श्री श्याम भक्त रोहित राजस्थान के खाटू धाम से हरियाणा स्थित चुलकाना धाम भी पद यात्रा कर निशान लेकर जाएंगे। करीब 16 सौ किमी की उनकी यह यात्रा 71 दिन में पूरी होगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष श्याम प्रेमी रोहित सूरजपुर से खाटूधाम तक सायकल यात्रा कर चुके है। उन्होंने यह सायकल यात्रा मात्र 21 दिन में पूरी कर खाटू धाम पहुंचे थे। इस दौरान अजय अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, गीता गोयल, श्रीमती कमला देवी, संतोष गोयल,  चंचलेश श्रीवास्तव, दीपक गोयल, पवन अग्रवाल पिंकू, डी पवन कुमार, विपिन बंसल, संस्कार अग्रवाल,  उत्पल चटर्जी, प्रियांशु गोयल, यश अग्रवाल, स्पर्श श्रीवास्तव कान्हा,  श्याम सुंदर, रवि अग्रवाल, यश जिंदल, राज सोनी, मोहन केजरीवाल, राजेश डालमियां, मुकेश गोयल, आकाश अग्रवाल, आरुष गोयल सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद थे।

बाबा की अलख जगाने निकले निशान पद यात्रा
रोहित पासवान ने बताया कि  बाबा श्याम की अलख जगाने  स्वप्रेरणा उन्हें मिली। जिसके बाद उन्होंने बाबा का गुणगान करने के लिए पिछले वर्ष खाटू धाम तक सायकल यात्रा की थी। जिसके बाद इस वर्ष उन्हें पद यात्रा करने की इच्छा जागृत हुई और वे निशान पद यात्रा के माध्यम से बाबा श्री श्याम के दर्शन को निकल पड़े है।  उन्होंने बताया कि लगभग 16 सौ किमी की उनकी यह पदयात्रा करीब 71 दिन में पूरी होगी। 

6 राज्यों से होकर गुजरेगा रोहित
बाबा श्री श्याम के दरबार में निशान पद यात्रा के माध्यम से पहुंचने का कठिन बीड़ा उठाने वाले रोहित पासवान ने बताया कि वह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश  उत्तर प्रदेश होते हुए राजस्थान प्रान्त में प्रवेश कर बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम में हाजरी लगाएंगे। ततपश्चात  दिल्ली होते हुए हरियाणा प्रान्त में स्थित चुकलाना धाम भी पहुचेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)