अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रतापपुर में अध्यनरत छात्रों एवं शिक्षकों को मोटिवेट करने मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला न्यायाधीश देवेंद्र साहू थे। उन्होने स्कूली बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा " अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नहीं जिसे तुम खोना चाहते हो, मजबूत इरादा के साथ खूब मेहनत करो सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी। उन्होंने कहा जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं हमें रातों से लड़ना पड़ता है, लक्ष्य वही जो रातों में हमें सोने ना दे मेहनत के लिए प्रेरित करे, न्यायाधीश देवेंद्र साहू ने सभी बच्चों को अपने स्कूली जीवन के साथ-साथ न्यायाधीश बनने तक की गई कड़ी मेहनत को बताया।
इस दौरान संस्था मे माध्यमिक एवं हाई स्कूल स्तर के बच्चे जो ऑल इंडिया मैथ्स ओलिंपियाड में भाग लेकर सम्मानजनक रैंक हासिल किया उन्हे प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया, इनमें मुख्य तौर पर अन्वेष गोयल , यश विश्वास, नुपुर राजवाडे, श्रेया सिंह, सात्विक जायसवाल,भाविका यादव, दीव्यम देवांगन, अनिका अग्रवाल, काव्या सिन्हा, प्रदीप्ता पाण्डेय, निविशा तिवारी,रुद्रांश मित्तल,अनुराग अग्रवाल । इस दौरान पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर प्राचार्य एव विद्यालय परिवार द्वार आभार व्यक्त किया गया।