नरेंद्र मिश्रा ब्यूरो
बलरामपुर- वाड्रफनगर,
आंचलिक न्यूज। प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कई जिलों में तेज आंधी के साथ जबरदस्त बारिश हुई तो कई जगह ओले गिरे है। ऐसे में तेज बारिश और ओले के कारण किसानों की फसलों को हुत नुकसान पहुंचा है। फसलों को कई क्षेत्रो मे हानि हुई है। प्रतापपुर विधानसभा की क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते वाड्रफनगर क्षेत्र के प्रभावित किसानों के खेत में पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। फसल नुकसान के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल मुवावजा प्रकरण तैयार कर किसानों को जल्द से जल्द लाभ दिलाने की बात कही।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। फसल बीमा को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार और ज्यादा करने की जरूरत है ताकि नुकसान का पूरा लाभ किसानों को मिल सके। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने किसानों से कहा कि प्रदेश में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के आकलन को लेकर विष्णुदेव साय सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आपदा विभाग बेमौसम बारिश से किसानों की नुकसान फसलों का आकलन करेगी।
इसके बाद साय सरकार किसानों को उचित मुआवजा देंगे। इसे लेकर आपदा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बतादें कि प्रदेश में बीते दिनों बारिश के साथ ओले गिरे। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इससे गेहूं, चना की फसल के साथ ही सब्जियों को नुकसान पहुंचा है।
फसलों के नुकसान का होगा आकलन
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि इससे पहले सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स लिखा था कि बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।