विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का आज प्रतापपुर मंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा कार्यक्रम..


विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का आज प्रतापपुर मंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा कार्यक्रम..

0

 

चंद्रिका कुशवाहा 
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर विधानसभा की लाडली विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का दौरा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आज प्रतापपुर मण्डल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करेंगी।
 आज 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को समय 11बजे ग्राम बोंगा, 12 बजे बटई, 1 बजे धोंधा, 2 बजे चांची डांड़ एवं 3 बजे रामपुर में दौरा कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। इस दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते क्षेत्र के किसानों एवं देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होंगे। साथ ही किसानों की ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों की मुआयना कर मुआवजा लाभ दिलाने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)