सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत करवां सरकारी पारा के यज्ञ शाला प्रांगण में सनातन धर्म संत समाज श्री रामेश्वर गहिरा गुरु के प्रेरणा स्वरूप उनके अनुयायियों द्वारा चार दिवसीय सार्वजनिक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है । जिसमें संत समाज के द्वारा सभी धर्मप्रेमियों एवं सर्व समाज के भक्तों से यज्ञ में शामिल होकर पुण्य का लाभ लेने का आह्वान किया गया है।आयोजक समिति के अमर साय राजवाड़े ने बताया की सार्वजनिक श्री विष्णु यज्ञ मंगलवार 26 मार्च को कलश यात्रा, वेदी संरचना से प्रारंभ होकर ,29 मार्च को पूर्णाहुति एवम प्रसाद वितरण, विप्र विदाई के पश्चात कार्यक्रम संपन्न होगा।प्रतिदिन सायंकाल में पूजा अनुष्ठान पश्चात भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा।इस अवसर पर सनातन धर्म संत समाज के गुरुपीटाधीस्वर संतों के द्वारा प्रवचन एवम इनके श्रीमुख से दिव्यवाणी अमृत वचन के रूप में सुनने को मिलेगा ।आयोजन कर्ता समिति द्वारा यज्ञशाला प्रांगण की समुचित साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।
रामेश्वर गहिरा गुरु के अनुयायियों द्वारा करवां के यज्ञ शाला प्रांगण में चार दिवसीय सार्वजनिक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन..
मार्च 22, 2024
0
चंद्रिका कुशवाहा