मंहगई टीम ने पतरापाली की टीम को हराकर जीता फाइनल मुकाबला, विधायक भुलन सिंह मरावी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व जीत की राशि देकर किया सम्मानित..


मंहगई टीम ने पतरापाली की टीम को हराकर जीता फाइनल मुकाबला, विधायक भुलन सिंह मरावी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व जीत की राशि देकर किया सम्मानित..

0

शशांक दुबे

रामानुजनगर, आंचलिक न्यूज। पंचायत स्तरीय युवा टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मुकाबला में ग्राम मंहगई की टीम ने पतरा पाली की टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की । ग्राम पंचायत पतरा पाली में चल रहे पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को मंहगई और पतरा पाली के मध्य खेला गया जिसमें पतरा पाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 108 रन का लक्ष्य दिया । इधर टारगेट रन का पीछा करते हुए मंहगई के टीम ने 9 ओवर में ही 109 रन बना कर जीत हासिल की। मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व जीत की राशि देकर सम्मानित किया।

 इस दौरान प्रेमनगर के विधायक भुलन सिंह मरावी जी , जय प्रकाश उपाध्याय  , छोटे लाल पटेल  ,संत साहू , सौभाग्य दुबे  , बंशी लाल शर्मा  ,अमर सिंह ( सरपंच दवना) परमेश्वर सिंह ओरकेरा , अमर सिंह (जनपद सदस्य ) , खोझारी लाल (सरपंच ) , बोधन सिंह , सुमित साहू  , उपेंद्र यादव ,शशांक दुबे , पंकज ठाकुर , अंकित पटेल ,  कान्हा राज , मनोज कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)