गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। आज युवती की खून से लथपथ लाश बांस की नर्सरी में मिली जबकि बगल में ही युवक की खून से लथपथ लाश फांसी के फंदा पर झूलते हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर दतिमा मार्ग रेलवे फाटक से 100 मी दूरी पर स्थित बांस की नर्सरी में युवक युवती की लाश आसपास मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि नर्सरी का वनरक्षक चौकीदार की नजर आज 12:40 पर युवक युवती की रक्त रंजित अवस्था में लाश मिली। युवक बांस के झाड़ी में फांसी पर लटका हुआ मिला जबकि पास मे युवती की खून से लथपथ लाश अंधे मुंह पड़ी मिली जिसकी सूचना वनरक्षक ने विश्रामपुर पुलिस थाना को दी सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षा एवं प्रभारी एलरिक लकड़ा ,सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए ।पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं पुलिस कप्तान को सूचना दी तथा मामले की सघन जांच प्रक्रिया में जुट गई। इस मामले में बताया जाता है कि युवती पूजा देवांगन पुत्री प्रबल देवांगन उम्र 21 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती की रहने वाली है जबकि मृतक युवक शिवम देवांगन पुत्र राजू देवांगन उम्र 23 वर्ष गोपीपुर थाना सूरजपुर बताया जाता है। युवती खून से लथपथ है गर्दन पर तेज हथियार से प्रहार किया गया है जबकि युवक का भी शरीर में कई जगह धारदार चोट का निशान है और उसकी लाश बांस की झाड़ में झूल रही है ।इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का वातावरण है। बहरहाल पुलिस के सामने इस दोहरे हत्याकांड को लेकर बड़ी चुनौती है। लोगों का कहना है कि कहीं युवक किसी बात से नाराज होकरयुवती की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली तो वही लोगों का मानना है कि इन प्रेमी प्रेमिकाओं को किसी अन्य ने हत्या करके युवक को फांसी के फंदा पर झूला दिया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच भी प्रारंभ कर दी है तथा एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है ले रही है बरहाल इस इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।