दशरथ अग्रहरि
बिहारपुर, आंचलिक न्यूज। सूरजपुर जिले के दूरस्त वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर इलाके में पदस्थ हल्का पटवारी के रवैया को लेकर आए दिन परेशान रहने वालों ग्रामीणों ने पटवारी छत्रपाल लकड़ा को उसे वक्त घेर लिया जब पटवारी उन्हें तहसील कार्यालय में नशे की हालत में धुत मिला। उसे नशे के धुत में देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हो कि हल्का पटवारी छत्रपाल लकड़ा करीब 1 वर्ष से इलाके में बेतौर पटवारी पदस्थ है। ग्रामीणों की आप है कि इलाके में सभी पटवारी और आरआई बिहारपुर में एक किराए के मकान में एक साथ रहते हैं जबकि मुख्यालय में पटवारी निवास भी बना हुआ है। चांदनी बिहारपर तहसीलदार संजय राठौर और नायब तहसीलदार संजय शर्मा का भी मुख्यालय है उन्हें भी इसकी जानकारी है कि लेकिन कभी पटवारी को मुख्यालय में रहने के लिए नहीं कहा जाता। ग्रामीणों का आरोप है कि 15 दिनों से परेशान ग्रामीण शुक्रवार को तहसील कार्यालय में पहुंचने तो उन्हें पटवारी छत्रपाल लकड़ा मिल गया। पटवारी को घेर कर जमकर खरीखोटी सुनाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उसे ₹5000 मांगा जा रहा है ज्ञात हो कि इससे पहले इलाके में नशे में धुत पटवारी रितुराज सिंह को भी सूरजपुर कलेक्टर ने सस्पेंड किया था। इस मामले में कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा है कि वीडियो मिला है। पटवारी सस्पेंड कर दिया जा रहा है।पटवारी का जांच कर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।