पति के प्रताड़ना से परेशान महिला ने प्रतापपुर थाना में लगाई न्याय की गुहार, मारपीट कर बच्चों सहित निकाला घर से बाहर..


पति के प्रताड़ना से परेशान महिला ने प्रतापपुर थाना में लगाई न्याय की गुहार, मारपीट कर बच्चों सहित निकाला घर से बाहर..

0
अविनाश कुशवाहा 
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज।  पति की प्रताड़ना व रोजाना मारपीट से प्रताड़ित महिला ने प्रतापपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापति उम्र 36 वर्ष व तीन बच्चे ग्राम पंचायत सिलौटा ने प्रतापपुर थाने में अपने परिजनों के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका पति संतोष ग्राम सिलौटा निवासी रोजाना शराब पीकर शराब के नशे में अपने पत्नी से मारपीट करता है व गाली गलौज करते हुए बच्चों को व पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया है इससे पहले भी कई बार शिकायत की गई है। तथा रोजाना संतोष के इस बर्ताव से तंग आकर पत्नी ने थाना प्रभारी से न्याय का गुहार लगाया है। तथा रोजाना का मारपीट और दो छोटे बच्चों को घर से निकलने के मामले में थाना में शिकायत करने के साथ मारपीट व गाली गलौज करने  की शिकायत को लेकर शिकायत दर्ज कराया है। तथा कठोर कार्रवाई की मांग की है।
 इस विषय में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कार्यवाही चल रही है आरोपी के ऊपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)