ब्यूरो सूरजपुर
आंचलिक न्यूज.com। प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदा में हो रही लगातार पंप चोरी का पर्दाफाश करते हुए ढाबा संचालक विवेक सिंह उर्फ रिंकू भाजयुमो युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जरही, सहित पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिक को सूरजपुर कोर्ट में बाल न्यायालय सहित तीनों अपराधियों को प्रतापपुर कोर्ट ने जेल भेजा दिया।
लगातार कई जगह पंप की चोरी करने का मामला सामने आने पर प्रतापपुर पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए पंप के पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास करते हुए संदेही हीराचंद बारगाह से पूछताछ करने पर रात्रि में पंचायत भवन परिसर में लगा कमर्शियल पंप को अपने भाई लहरी व गांव के वीर सहाय के साथ चोरी करना स्वीकार करते हुए इस कमर्शल पंप चोरी के अलावा तीनों अपने एक अन्य साथी बबलू देवांगन के साथ मिलकर पूर्व में भी पंचायत भवन से एक कमर्शियल पंप और हरिनंदन राजवाड़े का दो कमर्शल पंप चोरी कर तीनों पंप को गांव के रिंकू सिंह को बिक्री करना बताया चोरी किए गए तीनों पंप को गांव के रिंकू सिंह को बिक्री करना बढ़कर अपने घर के पीछे छुप कर रखना बताते हुए मामले का खुलासा किया गया जहां से पुलिस ने कमर्शल पंप को जप्त किया प्रकरण के अन्य आरोपियों की पताशा जी करते हुए खरीददार आरोपी विवेक सिंह उर्फ रिंकू से चोरी के तीन लाख कमर्शल पंप जप्त कर प्रकरण के धारा 317 दो तीन पांच बीएस जोड़ी गई है आरोपियों से कुल 4 पंप कमर्शल पंप एवं केबल तार कुल कीमत करीब 44000 जप्त कर आरोपी हीराचंद पिता सोहर,वीर साय आत्मज हीरालाल,लहरे पीता सोहर साए नाबालिक, विवेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह पीता परमेश्वर सिंह उम्र 30 साल,, सभी निवासी ग्राम गोंदा थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार करके कड़ी पूछताछ की गई एवं विधि से संघर्षरत बालक को अभी रक्षा में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया इस, बाकी तीन को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, राहुल गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीडा, आरक्षक इंद्रजीत सिंह, निशांत, निरंजन एक्का सक्रिय रहे।