ब्यूरो कार्यालय
सुरजपुर, आंचलिक न्यूज। जिले के प्रतापपुर - अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो वाहन की टक्कर से दुपहिया मोपेड सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जहा स्कार्पियो चालक पुलिस के गिरफ्त में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थाना प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदननगर का रहने वाला चंदन टोप्पो 55 वर्ष अपनी मोपेड क्रमांक सीजी 29 ए एफ 1894 से प्रतापपुर विकासखंड के चंदौरा गांव गया था। वहां से वापस अपने घर मदननगर चौक के पास अंबिकापुर की ओर से प्रतापपुर की ओर जा रही सफेद कलर की तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 3206 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोपेड को सामने से ठोकर टक्कर मार दी।
स्थानीय के अनुसार ठोकर इतना जबरदस्त था की मोपेड सवार अधेड़ हवा में उछलते हुए सड़क पर गिर गया। जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही उसकी मोपेड भी सामने की ओर से क्षतिग्रस्त होकर एक ओर फेंका गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस दुर्घटनाकारीत स्कार्पियो वाहन को जब्त कर थाने ले आई है। स्कार्पियो के चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छंदन टोप्पो अपने परिवार के साथ मदननगर स्थित अपनी ससुराल में ही रहता था। रविवार को चंदौरा स्थित अपने पिता के घर से मछली पकड़ने का जाल लेकर मदननगर वापस आ रहा था। इसी दौरान उसकी मोपेड को स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।