ब्यूरो कार्यालय
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला पोर्ते ने कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजन से किया उसके बाद 12वीं कक्षा के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। यह हम सबका दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा पहले स्कूल काफी दूर में होते थे, सुविधाओं का अभाव था। आज के समय में स्कूल नजदीक होने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शासन द्वारा स्कूलों में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सायकल आदि सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बच्चों को इसका लाभ उठाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही शिक्षा संस्कार आदर्श को परिभाषित करते हुए अपने स्वयं की कहानी से छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति तक डटे रहने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने शाला विकास और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर और सदैव उपलब्ध रहने की बात कही।
कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा आज के छात्र कल देश के भविष्य हैं उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और चरित्रवान बनने को प्रेरित किया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी ने विद्यालय के परिचय देते हुए शाला विकास के लिए मैदान समतलीकरण स्टैंड और स्टेज का मांग की जिसे विधायक ने स्वीकृत किया है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अविनाश तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम शरण कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका जायसवाल, मुकेश तायल, आकाश मित्तल, शिवचरण नापित, अरविंद पटेल, मोतीलाल कुशवाहा, रूद्र कुशवाहा एवं ग्रामीण जन के साथ शिक्षक समुदाय मनीषा एक्का अशोक मिश्रा, इंद्रावती लकड़ा, रूपांजलि कुजूर, नीलिमा लकड़ा, सुशीला कुजूर, ललिता एक्का, एलेक्सिस कुजूर, जेफरीयस कुजूर, अन्नपूर्णा कुल्हाड़ी, अविनाश तिवारी, इंद्रबली कुशवाहा, ओंकार तिवारी, एंजेला मिंज, उर्सुला मिंज, सावत्री बंजारे के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।