ब्यूरो सूरजपुर
आंचलिक न्यूज.com। वन परिक्षेत्र घुइ रेंज अंतर्गत जंगलों की अवैध कटाई कर घर में छुपा कर रखे कीमती लकड़ियों को वन विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही कर घर में छुपा कर रखे हुए 46 नग विशाल पेड़ों के मयार गाभ को जप्त किया है जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी राम किशुन पिता अमरजीत अगरिया धुरिया निवासी के घर वन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से धावा बोला इस दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी जप्त की गई है। आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ जारी है। साथ ही कई अन्य साथी फरार है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अक्षय लाल कारपेंटर ने बताया की आरोपी राम किशुन पूर्व में भी हाथी के 13 टुकड़े काटने के मामले में अपराध पंजीबद्ध है जो जमानत में रिहा अभी अभी हुआ है। तथा रामकिशुन और इसके साथियों के द्वारा हाथियों को टुकड़े-टुकड़े कर दफना देने का भी मामला करीब 3 महीना पहले सामने आया था। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता सजग चल रही है। लाखों की कीमती लकड़ी जप्त हुआ है। उक्त आरोपी की न्यायालय के आदेश पर रिमांड में लेकर इसके अन्य साथियों का पतासाजी किया जा रहा है।
कार्रवाई में वन विभाग एवं पुलिस विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी अक्षय लाल कारपेंटर, सुरेंद्र पटेल, सुरेश सिंह, जय नाथ, शैलेश गौरव, रवि विश्वकर्मा, सुनील, मुखदेव अमरजीत, रमकोला थाना प्रभारी सहित पुलिस बल वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।