नया जिला बनाने की मांग हुई तेज: प्रतापपुर- वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने अधिवक्ता संघ ने 17 बिंदुओं की मांग को लेकर किया प्रस्ताव पास, नागरिक संघर्ष समिति कार्यालय का हुआ शुभारंभ..


नया जिला बनाने की मांग हुई तेज: प्रतापपुर- वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने अधिवक्ता संघ ने 17 बिंदुओं की मांग को लेकर किया प्रस्ताव पास, नागरिक संघर्ष समिति कार्यालय का हुआ शुभारंभ..

0

ब्यूरो सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर  जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर  वाड्रफनगर  के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता व पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए  थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर  मोर्चा खोल दिया था इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन भी कर दिया गया था। इसी कड़ी में प्रतापपुर अधिवक्ता संघ ने बैठक आयोजित कर प्रतापपुर वाड्रफनगर को  मिलाकर नया जिला बनाने हेतु 17 बिंदुओं में प्रस्ताव पास कर दिया है। यह प्रस्ताव ज्ञापन के माध्यम से 11 सितंबर को रैली के बाद अन्य विभाग की अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने 11 सितंबर को होने वाले रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही है।

 इस दौरान संरक्षक गिरीश पटेल अधिवक्ता संघ अध्यक्ष धनंजय गुप्ता उपाध्यक्ष एमडी अंसारी, लक्ष्मी तिवारी, सचिव नवीन कुमार नाविक,  सह सचिव कमलेशवर देवागंन, कोषाध्यक्ष आर के चौबे वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर तिवारी, स्वामी राजन गिरी, रत्नेश यादव, बनारसी गुप्ता, विक्रमादित्य गुप्ता, सत्येंद्र चौबे, जितेंद्र दुबे, अवधेश सिंह, त्रिपुरेशवर तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

नागरिक संघर्ष समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन ..

प्रतापपुर- वाड्रफनगर नागरिक संघर्ष समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।  कार्यालय हेतु कार्यालय पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और समाजसेवी अजीत शरण सिंह ने अपनी एक दुकान कार्यालय हेतु दिया।  जिसका उद्घाटन करते हुए सभी ने उनको बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा बहुत बड़ी सहयोग प्रदान की गई है इस दौरान सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)