सूरजपुर ब्यूरो
आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने राशन वितरण में संचालक के द्वारा मनमानी करने को लेकर लामबंद हो गए उन्होंने आज राशन दुकान संचालक को हटाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत घुमाडांड विकासखण्ड प्रतापपुर में खद्यान्न वितरण माता राजमोहनी देवी स्वं सहायता समुह के द्वारा किया जा रहा है जिसमे संचालक अजय कुमार पिता धनसाय जाति खेरवार के द्वारा वितरण में 12 बजे से पहले राशन दुकान नहीं खोलने से लोगों को भारी परेशानी होता है। चुकी ग्राम पंचायत का क्षेत्रफल 5 कि.मी. लम्बाई चौड़ाई है जो लोंगो को बुलाकर दुकान नहीं खोलते है लोग निराश होकर घर चले जाते है। इसके अलावा भी लगभग 6 माह से चना, शक्कर, चावल वितरण मे लगभग 100 से 300 लोंगो को अंगुठा लगावाकर चावल वितरण नही किया जाता है। जब बोलने से अगले बार अगले बार कहकर समय को निकाल देता है। इसी बात को लेकर कोई भी व्यक्ति इसके बारे मे बोलते है तो संचलाक अजय कुमार के द्वारा उल्टा सीधा बोलता है जो करना है कर लो यही बातों से ग्रामवासी निराश है। इसलिए इनका वितरण कार्य को निरिक्षण या जांच करते हुए किसी दुसरे समुह या पंचायत को वितरण कार्यभार दिया जाए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जांच कर उचित कार्यवाही करते हुए अन्य समुह या ग्राम पंचायत को राशन वितरण करने की मांग की है।