अंबिकापुर, आंचलिक न्यूज। गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित अटल विहार कॉलोनी सरगवां में ड्राइंग डिजाइन और एग्रीमेंट के आधार पर बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं कराए जाने से कॉलोनीवासियों में आक्रोश है। कॉलोनीवासियों ने 12 सितंबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इससे पूर्व विभाग 11 सितंबर को अनुविभागीय कार्यालय में हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त आरके राठौर, कार्यपालन अभियंता अजीत मिंज, सहायक अभियंता अमरपाल साहू, उप अभियंता देवेश गिरी, नायब तहसीलदार कमलेश कुमार व कॉलोनी के प्रमुख लोगों के साथ बैठक हुई। राजस्व अधिकारी व विभाग के अधिकारियों द्वारा कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया गया है कि 12 सिंतबर की दोपहर बाद कॉलोनी में पहुंचकर बाउंड्रीवाल निर्माण हेतू चिन्हांकन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके पश्चात तत्काल बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विभाग द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद 12 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन को कॉलोनीवासियों ने अगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विभाग द्वारा दी गई समयावधि में अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जाता है तो पुन: धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बैठक में कॉलोनी के अध्यक्ष हेमेन्द्र मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, सचिव बृजभूषण पांडेय, अशोक पांडेय, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, पप्पू राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, अखिलेश रवानी उपस्थित थे।