प्रतापपुर- वाड्रफनगर को नया जिला बनाने नागरिक संघर्ष समिति की ऐतिहासिक रैली में उमड़ा जनसैलाब, सभी राजनीतिक दलों सहित आम नागरिकों ने रैली में लिया भाग,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.. देखें वीडियो


प्रतापपुर- वाड्रफनगर को नया जिला बनाने नागरिक संघर्ष समिति की ऐतिहासिक रैली में उमड़ा जनसैलाब, सभी राजनीतिक दलों सहित आम नागरिकों ने रैली में लिया भाग,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.. देखें वीडियो

0

ब्यूरो आंचलिक न्यूज

प्रतापपुर/ सूरजपुर।  नया जिला मांग को लेकर आज नागरिक संघर्ष समिति का ऐतिहासिक रैली हजारों की संख्या में प्रतापपुर में आयोजित की गई संस्कृतिक भवन से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय तक बाजे-गाजे के साथ मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम ज्ञापन सौंपा। प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर  जिला बनाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर वाड्रफनगर  के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता वह पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए  थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर  मोर्चा खोल दिया था इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन भी कर दिया गया था समिति के बैनर तले जिला बनाने की मांग को लेकर विधिवत अभियान छेड़ा गया था। इसी कड़ी में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया। सबसे पहले संस्कृतिक भवन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दल के वक्ताओं ने एक आवाज में प्रतापपुर  वाड्रफनगर  को मिलाकर जिला बनाने की मांग रखी।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारे सरगुजा संभाग से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं और हमें बहुत ज्यादा उम्मीद है कि वह जशपुर जिला में पत्थलगांव सूरजपुर जिले में प्रतापपुर वाड्रफनगर को अवश्य जिला बनाऐगें। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश पटेल ,दयाशंकर तिवारी, धनंजय गुप्ता, जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम  शक्कर कारखाना के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर सिंह मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अरविंद जायसवाल,जीशान खान, त्रिभुवन सिंह, प्रेमचंद जायसवाल, नवीन  जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी,अवधेश पांडे,पप्पू हाशमी, हरिशंकर गर्ग, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजू श्रीवास्तव,अमित सोनी, सुमित सोनी,अनिल कुशवाहा, समय जान वकील, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल, अंकुर जायसवाल,निशांक, शुक्ला, कमलेश देवांगन ब्लॉक वाड्रफनगर से वरिष्ठ नागरिक पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष/वर्तमान नगर पंचायत प्रतिनिधि नंदलाल श्यामले,जनपद पंचायत अध्यक्ष वाड्रफनगर श्रीमती ललिता सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि अश्वनी यादव, सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारणी अध्यक्ष बिहारी राम खेरवार,राजमोहनी समाज के संचालक महामंत्री अमृत सिंह मरावी,सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि, सचिन गुप्ता, गोंड समाज प्रमुख रामविचार सिंह,पूर्व अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक वाड्रफनगर /कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवनारायण मरावी, भाजपा मंडल रघुनाथनगर के वरिष्ठ नेता राजकिशोर शुक्ला,नगर पार्षद विकास भारती,श्यामसुंदर प्रजापति, सभी वकील संघ सहित सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक व सभी संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।

वीडियो..





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)