छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: सरगुजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर किया तय, रायपुर रही विजेता वहीं सरगुजा टीम रही उपविजेता..


छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: सरगुजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर किया तय, रायपुर रही विजेता वहीं सरगुजा टीम रही उपविजेता..

0

अजय कुमार साहू 

कवर्धा/प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा में 21-22 अक्टूबर 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था। टूर्नामेंट में सरगुजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और उपविजेता का स्थान हासिल किया।

क्वार्टर फाइनल में सरगुजा ने बलौदाबाजार को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। सेमीफाइनल में सरगुजा का मुकाबला दुर्ग से हुआ, जिसमें सरगुजा ने 2-1 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला रायपुर सेक्टर और सरगुजा सेक्टर के बीच हुआ, जो अत्यंत रोमांचक साबित हुआ। फाइनल में रायपुर ने सरगुजा को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

सरगुजा टीम की कप्तानी हिमांशु रजक ने की, जबकि टीम के मैनेजर धीरज मिश्रा और कोच महेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस सफलता में सरगुजा संभाग के खेल अधिकारियों का भी विशेष योगदान रहा।

सरगुजा टीम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मनोज झारिया और प्रतापपुर से गोपीश्वर साय ने टीम को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)