आरएसएस का प्रतापपुर में हुआ पथ संचलन,एकता और अखंडता का दिया संदेश,विधायक ने स्वयंसेवकों के ऊपर किया पुष्प वर्षा..


आरएसएस का प्रतापपुर में हुआ पथ संचलन,एकता और अखंडता का दिया संदेश,विधायक ने स्वयंसेवकों के ऊपर किया पुष्प वर्षा..

0

अजय कुमार साहू 

आंचलिक न्यूज- प्रतापपुर। विजयादशमी पर प्रतापपुर में आरएसएस का पथ संचलन हुआ,बड़ी संख्या में एकत्रित स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाते नगर के विभिन्न हिस्सों से निकले।पथ संचलन के दौरान उन्होंने एकता और अखंडता का संदेश दिया,वहीं आरएसएस के घोष वाद्य यंत्र की धुन से नगरवासी आकर्षित होते दिखे,इस दौरान शस्त्र पूजन भी किया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन हुई थी,संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को की गई, जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता विजयादशमी के दिन पथ संचलन निकालते हैं।इसी तारतम्य में आज आरएसएस का पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम प्रतापपुर में आयोजित हुआ।दोपहर में सभी स्वयंसेवक नगर के मिनी स्टेडियम में एकत्रित हुए जहां से पथ संचलन शुरू हुआ जो नगर के विभिन्न हिस्सों से होकर एसडीएम कार्यालय तक गया और वापस स्टेडियम में आकर समाप्त हुआ।इस दौरान अलग-अलग हर जगह कई लोगों ने पथ संचलन का स्वागत किया।स्टेडियम में वापस आने के बाद शस्त्र पूजन हुआ,इस दौरान अध्यक्ष के रूप में शैलेन्द्र सिंह,दिनेश पांडे खंड संचालक,मुख्य वक्ता के रूप में कोरिया विभाग के विभाग प्रचारक नागेश नाथ योगी उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में नागेश नाथ योगी ने देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया,उन्होंने सामाजिक समरसता,छुआ छूत,हिंदुओं में संगठन,प्रकृति और पर्यावरण,संस्कार,संस्कृति सहित विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे समाज में आज भी छुआछूत है और एक बड़ा वर्ग हमसे कटा हुआ है,जरूरत है सबको साथ लेकर चलने की,सबको एक दूसरे से जोड़ने की जो संभव भी है।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यवाह रूपचंद देवांगन ने किया।इस दौरान लालसाय पावले, पूरन राजवाड़े,देवा पैंकरा,अक्षय तिवारी,बिहारी सोनी,अवधेश पांडे,अंबिका जायसवाल,वासुदेव माझी,प्रफुल्ल गुप्ता,सुखसागर राजवाड़े,अरविंद जायसवाल,हरिशंकर गुप्ता,आनंद शुक्ला,ओपी सिंह,मुकेश सिंग जरही,विक्रम प्रताप सिंह,काजू कश्यप,योगेंद्र सिंह,अंकुर पटेल,प्रदीप यादव,रामजतन नाविक,आकाश मित्तल,विकास तिवारी,आयुष तिवारी, रिंकू नाविक,विकास नाविक,आयुष वर्मा,अभिषेक कुशवाहा,पीयूष वर्मा,विरेन्द्र गुप्ता, विकेश जायसवाल जी,इन्द्रजीत देवांगन, प्रदिप यादव, रिंकू नाविक, हेमंत पैकरा,रामजितन नाविक,आलम आयाम,रामाशंकर टेकाम,रामभजन राजवाड़े,सहित बड़ी संख्या में संघ के स्वयं सेवक के स्थानीय लोगों में प्रेमपाल अग्रवाल,बिट्टू सिंह राजपूत व अन्य उपस्थित थे।

विधायक ने स्वयंसेवकों के ऊपर किया पुष्प वर्षा

क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  सेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा की इस दौरान उनके साथ कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)