अजय कुमार साहू
आंचलिक न्यूज-प्रतापपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गोविंद नारायण जांगड़े/सचिव के निर्देशन व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तालुका विधि सेवा समिति प्रतापपुर के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा पैरा लीगल वालेंटियर कुमार प्रजापति के माध्यम से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम प्रतापपुर में विश्व खाद्य दिवस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर विकास कुमार प्रजापति ने स्कूली बच्चों को विश्व खाद्य दिवस मनाने का उद्देश्य लोगो को कुपोषण और भुखमरी के प्रति सचेत करना। वर्ड फूड डे 2024 को मनाने का उद्देश्य दुनिया को याद दिलाना कि भोजन सिर्फ एक जरूरत नही बल्कि हर व्यक्ति का अधिकार है।
विश्व खाद्य दिवस के जरिए स्कूली बच्चों को यह भी समझाने की कोशिश की गई की खाने की बर्बादी नही होनी चाहिए। खाने को बचाना और बांटना जरुरी है। और साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता नालसा टोल फ्री नंबर,और अन्य कानूनी जानकारी दी गई इस शिविर में स्कूल के प्राचार्य और समस्त स्टाफ उपस्थित थे।