उद्यानिकी महाविद्यालय, कुनकुरी एवं सीतापुर में गांधी जयन्ती एवं स्वच्छता दिवस मनाया गया..


उद्यानिकी महाविद्यालय, कुनकुरी एवं सीतापुर में गांधी जयन्ती एवं स्वच्छता दिवस मनाया गया..

0

सरगुजा, आंचलिक न्यूज। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा पाटन, दुर्ग के अधीन संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर (छ.ग.) में गांधी जयन्ती एवं स्वच्छता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. रविन्द्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री परमेष्वर गोरे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री सुरेश कुमार (सहायक प्राध्यापक) ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को बताये एवं महाविद्यालय परिसर तथा अपने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। इसके उपरांत महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अरबिंद कुमार साय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन परिचय तथा उनके द्वारा किये गये स्वच्छ भारत की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान की विस्तृत जानकारी दिये। इसके पश्चात महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरु होकर ग्राम सलियाटोली, बेमताटोली पहुंची। छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर लिये स्वच्छता के संदेश जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न नारे लगाये गये एवं ग्रामवासियों को साफ-सफाई के महत्व को रैली के माध्यम से बताया गया। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. पूर्णेन्द्र कुमार साहू, अतिथि शिक्षक डाॅ. युगलकिषोर लोधी, डाॅ. लक्ष्मी सिंह, डाॅ. मुकेश खरसन, श्री अभिमन्यु पटेल, श्री मुकेश अनंत, डाॅ. श्ुभी सिंह, डाॅ. राजकुमारी, डाॅ. अंकिता सिंह, श्री राजीव कुमार कुर्रे, सुश्री प्रतिक्षा भगत एवं छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)