ब्यूरो रिपोर्ट
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सूरजपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर जिले में अलग-अलग जगहों पर की गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना प्रतापपुर पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन हो रहे 1600 लीटर डीजल को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना विश्रामपुर और सूरजपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने 59 टन अवैध कोयला बरामद किया।
थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्रवाई: 1600 लीटर डीजल जब्त, चार गिरफ्तार
23 नवंबर 2024 को प्रतापपुर पुलिस ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दुरती पहुंची। सूचना थी कि ढाबा के पीछे चार व्यक्ति अवैध रूप से 1600 लीटर डीजल को टाटा इन्ट्रा वाहन में लोड कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रविशंकर गुप्ता (28 वर्ष), बृजेश यादव (27 वर्ष), संदीप यादव (35 वर्ष), और कमलेश यादव (34 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा।
इनके पास से 200 लीटर क्षमता वाले 6 प्लास्टिक ड्रम और 2 टीन ड्रमों में भरा कुल 1600 लीटर डीजल बरामद हुआ। डीजल की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई। आरोपी डीजल के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके चलते इनका कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 287 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत अपराध पाया गया।
पुलिस ने डीजल और वाहन (क्रमांक यूपी 64 टी 2182) को जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे और पुलिस टीम के सदस्य रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, सरिता टोप्पो, राजेश तिवारी, और अवधेश कुशवाहा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
थाना विश्रामपुर और सूरजपुर की संयुक्त कार्रवाई: 59 टन अवैध कोयला जब्त
24 नवंबर 2024 को विश्रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मानी लाईनपारा में लावारिस स्थिति में बड़ी मात्रा में कोयला डंप किया गया है। सूचना के आधार पर थाना विश्रामपुर और सूरजपुर की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में 59 टन अवैध कोयला पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 95 हजार रुपये है।
पुलिस ने कोयले को जब्त कर मामला दर्ज किया। आगे की कार्रवाई के लिए धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्ती से हो रही कार्रवाई
एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। अवैध डीजल और कोयले के मामलों में पुलिस की सक्रियता से स्पष्ट है कि प्रशासन ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।
आवश्यक कदम और संदेश..
पुलिस द्वारा की गई इन कार्रवाइयों से जिले में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी सजा दी जाएगी। पुलिस की सक्रियता से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और भरोसे का माहौल बना है।