किसानों की तत्काल मांग: जजावल में धान खरीदी केंद्र खोलने की आवश्यकता, मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन व चंदौरा चौक पर चक्काजाम करने की दी चेतावनी..


किसानों की तत्काल मांग: जजावल में धान खरीदी केंद्र खोलने की आवश्यकता, मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन व चंदौरा चौक पर चक्काजाम करने की दी चेतावनी..

0

प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। ग्राम पंचायत गोरगी में किसानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवीन उपार्जन धान खरीदी के संबंध में गहन चर्चा हुई। किसानों ने मांग की कि ग्राम पंचायत जजावल में तत्काल धान खरीदी केंद्र खोला जाए। यह क्षेत्र पहले से ही इस मांग को लेकर सक्रिय है और पांच पंचायतों द्वारा सहमति प्रस्ताव तथा विधायक की अनुशंसा भी दी जा चुकी है।

किसानों का कहना है कि विधायक महोदया ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि जजावल में 2024 की धान खरीदी होगी, लेकिन अब तक यह केंद्र स्थापित नहीं किया गया, जिससे किसानों में गहरी नाराजगी है। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन करेंगे और चंदौरा चौक पर चक्काजाम करेंगे।

किसानों ने निर्णय लिया है कि वे चंदौरा समिति में धान बेचने नहीं जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने मांग की है कि या तो जजावल में धान खरीदी केंद्र खोला जाए या फिर क्षेत्र के सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाए। इस सामूहिक असंतोष के बीच किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, जो आने वाले समय में प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता है।

इस दौरान गोवर्धन राजवाड़े, सुदामाराम यादव, धनंजय यादव, उमेश राजवाड़े, सुरज प्रसाद, फेकुराम, अखलेश यादव, शिवदयाल सिंह, रामनाथ, रामविलास सिंह, गिरजाशंकर, सोनसाय, रंजन राजवाड़े सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)