सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज जी ने चांदनी बिहारपुर का किया दौरा, भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत, मां गढ़वतिया देवी धाम में लिया दर्शन लाभ, स्वास्थ्य विभाग का किया निरीक्षण..


सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज जी ने चांदनी बिहारपुर का किया दौरा, भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत, मां गढ़वतिया देवी धाम में लिया दर्शन लाभ, स्वास्थ्य विभाग का किया निरीक्षण..

0

दशरथ अग्रहरि

बिहारपुर, आंचलिक न्यूज। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज चांदनी बिहारपुर में स्वास्थ् केंद्र में जाकर निरीक्षण किये जो की डॉक्टर को सलाह दिए कि यहां मरीज को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाएं एवं अस्पताल को साफ सफाई रखा जाए और बेडशीट भी लगाया जाए और मरीजों से भी जाकर भेंट मुलाकात किये और उनकी समस्या का हाल-चाल लिए अस्पताल की एक्स-रे मशीन की ट्रांसफार्मर लगवाने की बात किया गया और सामुदायिक भवन में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से फूल माला से उनका स्वागत किये और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज जी अ जा जा सत्यनारायण सिंह जिला मंत्री शिवप्रसाद सिंह महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता हमसेलाल जायसवाल किसान मोर्चा महामंत्री शिवधन गुप्ता रामनारायण यादव सियाराम नई गजानंद गुप्ता कालीचरण काशी पुनीत पाठक बीपी जायसवाल उपेंद्र गुप्ता मुकेश साकेत दशरथ अग्रहरि अरुण यादव देवेंद्र गुप्ता लालू पुरी गिरबल गुप्ता मंदेस गुप्ता और भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

और सरगुजा सांसद ने विभागीय वालों को को सूचित किये कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार परेशानी हो तो उनकी जल्द से जल्द सुनवाई किया जाए ।

सरगुजा सांसद मां गढ़वातीय देवी धाम में किया दर्शन

अष्टभुजी मां गढ़वातीय देवी धाम में जाकर के चिंतामणि महाराज जी धूप दीप एवं फूल माला से उनका पूजा अर्चना किये और आशिर्वाद लिऐ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में ग्रामीण भी शामिल रहे।

सरगुजा सांसद महोदय जी का दौरा बिहारपुर कांतिपुर विशालपुर थरपाथर  नवटोला कुबेरपुर सपाह मुहली अवंतिकापुर रामगढ़ उमाझर और भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट एवं ग्रामीणों से मुलाकात किये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)