शिव शिष्य परिवार की बैठक में गुरु कार्य को विस्तार देने पर हुआ मंथन, गुरु कार्य की गति बढ़ाने व अंधविश्वास मिटाने पर दिया गया जोर,बंद हुए साप्ताहिक शिव चर्चा को पुनः सक्रिय करने के लिए बनाई गई रणनीति..


शिव शिष्य परिवार की बैठक में गुरु कार्य को विस्तार देने पर हुआ मंथन, गुरु कार्य की गति बढ़ाने व अंधविश्वास मिटाने पर दिया गया जोर,बंद हुए साप्ताहिक शिव चर्चा को पुनः सक्रिय करने के लिए बनाई गई रणनीति..

0

 

ब्यूरो रिपोर्ट  

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। शम्भवे गुरवे नमः के पावन ध्येय के साथ रविवार को जिला स्तरीय शिव शिष्य परिवार जिला समिति की विशेष बैठक सूरजपुर के मानपुर सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने गुरु कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने और नए शिव शिष्यों को जोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय: 

1. शिव गुरु कार्य की गति बढ़ाने के लिए टोली गठन – समिति ने निर्णय लिया कि विभिन्न टोली बनाकर नए क्षेत्रों में शिव गुरु कार्य का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

2. नए शिव शिष्यों को जोड़ने पर बल – गांवों और नगरों में शिव चर्चा को बढ़ावा देने के लिए नए लोगों को जोड़ने की पहल की जाएगी।

3. साप्ताहिक शिव चर्चा का पुनः संचालन – जहां-जहां शिव चर्चा कार्यक्रम बंद हो गए हैं, वहां जाकर उन्हें दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया।

4. अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता – समाज में फैले अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

5. हर माह नए स्थान पर जिला स्तरीय शिव गुरु चर्चा – समिति ने तय किया कि प्रत्येक माह एक नए स्थान पर जिला स्तरीय शिव गुरु चर्चा आयोजित की जाएगी।

6. मुख्यालय के दिशानिर्देशों का पालन – सभी शिव शिष्यों से आग्रह किया गया कि वे मुख्यालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और गुरु कार्य को और तेज गति से आगे बढ़ाएं।

बैठक में समिति के सभी प्रमुख सदस्य, शिव शिष्यगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुटता के साथ शिव गुरु कार्य को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

 "नमः शिवाय!"



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)