भटगांव, आंचलिक न्यूज। नगर पंचायत भटगांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े नगरीय चुनाव को लेकर लगातार वार्डों में जनसंपर्क कर रही हैं। मंत्री ने वार्ड क्रमांक 12, 13 और 14 में भाजपा के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी परमेश्वरी राजवाड़े और पार्षद प्रत्याशियों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की।
सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस अभियान में मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों और महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है, ताकि सभी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले।
मंत्री ने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान परमेश्वरी राजवाड़े, पदमा जायसवाल, महाराजिया सिंह, मीडिया प्रभारी चंचल सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगर में विकास को मिलेगी रफ़्तार
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है और यदि स्थानीय निकाय में भी भाजपा की जीत होती है, तो विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर नगर पंचायत के विकास में भागीदार बनने की अपील की।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि यदि नगर पंचायत में भाजपा की सरकार बनती है, तो नगरीय विकास, सड़क, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं में तेज़ी से सुधार होगा।