अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। आस्था और भक्ति का केंद्र बन चुके श्री श्याम वार्षिक उत्सव की धूम इस वर्ष भी नगर में देखने को मिलेगी। 8 फरवरी, शनिवार को आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर हाल ही में श्याम मंदिर प्रतापपुर में श्री श्याम सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उत्सव को भव्य और यादगार बनाने की रूपरेखा तय की गई।
भव्य कलश यात्रा और भजन संध्या
शुक्रवार सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा के साथ उत्सव का शुभारंभ होगा। इसके बाद शनिवार दोपहर 1:00 बजे से निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
भजन संध्या के दौरान भारतवर्ष के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी, जिससे भक्तगण श्री श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर होंगे। इसके बाद सामूहिक भंडारा एवं बाबा के खजाना लॉटरी का लकी ड्रा निकाला जाएगा, जिसमें आकर्षक इनाम रखे गए हैं।
निशान यात्रा और भजन संध्या में विशेष आकर्षण
इस बार निशान यात्रा में दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा श्री बजरंगबली के गेटअप में विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो भक्तों का मन मोह लेगी। वहीं, भजन संध्या में उत्तर प्रदेश के चोपन और छत्तीसगढ़ के कोरबा (जमुना पल्ली) के कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
फूलों से सजेगा दिव्य दरबार
हर साल की तरह इस बार भी किशोरी लाल गर्ग द्वारा श्री श्याम जी के दरबार का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस बार आकर्षक पुष्पों और दिव्य सजावट के साथ बाबा का दरबार भक्तों को अलौकिक अनुभूति कराएगा।
आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री श्याम सेवा समिति, प्रतापपुर के अध्यक्ष किशोरी लाल गर्ग के नेतृत्व में संरक्षक राम प्रकाश गोयल, अजीत शरण सिंह, प्रदीप गोयल, हरिशंकर गर्ग, मदन गर्ग, रामफल गोयल, जितेंद्र तायल, विपुल गोयल, सत्यवान गोयल, नितिन अग्रवाल, श्याम लाल अग्रवाल, राहुल गोयल, अमित अग्रवाल, रोहित गोयल, नारायण अग्रवाल, अमन गर्ग, गरीब राम गोयल, अंकुर सिंघल, दिलीप गर्ग समेत समस्त कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ लगे हुए हैं।
भक्तों से अपील
श्री श्याम सेवा समिति ने नगरवासियों से इस भव्य उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की ताकि यह आयोजन और भी भव्य एवं यादगार बन सके।
— आंचलिक न्यूज