पकनी और चेन्द्रा में होली का रंगारंग उत्सव, हजारों लोगों ने प्रेम और उमंग के साथ मनाई होली, रंग-गुलाल में सराबोर हुआ पूरा क्षेत्र, फाग उत्सव में झूमे लोग, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचे श्रद्धालु.. देखें वीडियो


पकनी और चेन्द्रा में होली का रंगारंग उत्सव, हजारों लोगों ने प्रेम और उमंग के साथ मनाई होली, रंग-गुलाल में सराबोर हुआ पूरा क्षेत्र, फाग उत्सव में झूमे लोग, ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचे श्रद्धालु.. देखें वीडियो

0

 

चंद्रिका कुशवाहा 

आंचलिक न्यूज।  पूरे क्षेत्र में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और प्रेमभाव के साथ मनाया गया। पकनी और चेन्द्रा में जबरदस्त उत्साह के साथ ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर बधाई दी। चारों ओर अबीर-गुलाल उड़ते रहे और लोग प्रेमपूर्वक गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए।

सुरेश अग्रवाल के निवास पर उमड़ा जनसैलाब


गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सुरेश अग्रवाल के निवास पर क्षेत्रभर से हजारों लोगों ने पहुंचकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। होली के इस शुभ अवसर पर गांव और आसपास के लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाकर उल्लासपूर्वक होली मनाई।

पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के निवास चेन्द्रा पर भव्य फाग उत्सव 


प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के निवास पर भी क्षेत्रभर से हजारों स्नेहीजन और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। यहां फाग उत्सव जमकर हुआ और सभी ने होली के रंग में सराबोर होकर लोकगीतों व ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया।

इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति 

होली उत्सव में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिनमें रामसेवक पैकरा, ज्ञानद गोयल, सुरेश गोयल, संजू अग्रवाल, लवकेश पैकरा, प्रेम कुशवाहा, भूपचंद कुशवाहा, आनंद गिरी, शिवकुमार गुप्ता, बिजेंद्र देवांगन, गुलशन कुशवाहा, डॉ. नीलरतन विश्वास, डॉ. मुकेश गुप्ता, जेसीबी विष्णु पैकरा, हरगोविंद कुशवाहा, राजेश जायसवाल, शंकर जायसवाल, विनय भारती, सरपंच लक्ष्मणिया पैकरा, जनपद सदस्य भानू कुशवाहा, सत्यानारायण पैकरा, जनपद अध्यक्ष कान्ता कुशवाहा, बिंदु कुशवाहा समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

महिलाओं और बच्चों ने भी जमकर खेली होली


गांव की महिलाएं, बच्चे और युवा सभी इस रंगारंग पर्व में पूरी तरह से डूबे नजर आए। हर घर में रंग-गुलाल उड़ाया गया और हंसी-खुशी के साथ सभी ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। पूरे गांव में एकता और प्रेम का संदेश फैलता रहा, जिससे पुराने गिले-शिकवे भी दूर हो गए।

समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश

पकनी और चेन्द्रा में मनाई गई होली सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बन गई। इस उत्सव ने सभी को जोड़ने और मिलजुलकर खुशियां मनाने का एक शानदार अवसर दिया।

वीडियो 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)