अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, (आंचलिक) न्यूज। चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के पावन अवसर पर प्रतापपुर नगर में पहली बार ऐसी ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम और माता रानी के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।
भव्य शोभायात्रा और ऐतिहासिक नगर भ्रमण
इस भव्य शोभायात्रा की शुरुआत श्री राम लक्ष्मण पांज, मरहटा से हुई, जो मां सम्मलेश्वरी मंदिर, प्रतापपुर तक निकाली गई। शोभायात्रा दुरती, गोंदा, सतीपारा, भैसा मुंडा, दवनकरा, सेमरा खुर्द, केवरा, पोड़ी मोड़, सरहरी, करंजवार से होते हुए नगर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे राजघराना चौक, थाना चौक, कदमपारा चौक, कॉलेज चौक, बस स्टैंड और मां सम्मलेश्वरी मंदिर चौक से होकर भव्य नगर भ्रमण किया। हर चौक पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी और जामवंत की अलौकिक झांकियों के दर्शन किए।
भक्तों का जनसैलाब और भक्ति का अद्भुत नजारा
इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण भक्त सम्मिलित हुए। शुक्रवार बाजार का दिन होने के कारण नगर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे नगर को आकर्षक तोरण द्वारों और रंगोली से सजाया गया। सड़कों पर पुष्पवर्षा की गई, और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती व भजन-कीर्तन का आयोजन किया।
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण
शोभायात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की भव्य झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि पर भक्त झूम उठे। कई गांवों से आए भक्तों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह शोभायात्रा एक विराट और ऐतिहासिक आयोजन बन गई।
समापन और भक्तों से आह्वान
शोभायात्रा का समापन मां सम्मलेश्वरी मंदिर, प्रतापपुर में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भव्य आरती और हवन में भाग लिया। आयोजन समिति "श्री राम लक्ष्मण पांज समिति, मरहट्टा, प्रतापपुर क्षेत्र" ने सभी श्रद्धालुओं को इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इस परंपरा को बनाए रखने की अपील की।
जय श्री राम!