बड़ी खबर सूरजपुर: जुआरियों पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: जंगल में घेराबंदी कर 11 अंतरजिला जुआड़ी गिरफ्तार, लाखों की संपत्ति जप्त, स्कार्पियों, कार, मोटरसाइकिल सहित 96,900 रुपए जब्त, पुलिस ने ग्रामीण वेश में जंगल में चलाया ऑपरेशन..


बड़ी खबर सूरजपुर: जुआरियों पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: जंगल में घेराबंदी कर 11 अंतरजिला जुआड़ी गिरफ्तार, लाखों की संपत्ति जप्त, स्कार्पियों, कार, मोटरसाइकिल सहित 96,900 रुपए जब्त, पुलिस ने ग्रामीण वेश में जंगल में चलाया ऑपरेशन..

0

 

अविनाश कुशवाहा 

सूरजपुर/प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। सूरजपुर जिले की पुलिस ने एक साहसिक अभियान में अंतरजिला स्तर के 11 जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम नवाडीह के यादवपारा में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में जुआ खेलते लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 96 हजार 900 रुपये नगद, एक स्कार्पियों, एक बैलेनो कार और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम, ग्रामीणों का वेश धारण कर जंगल में घेराबंदी 
घटना 14 जून 2025 की सुबह की है जब थाना प्रतापपुर पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम नवाडीह के यादवपारा में कुछ लोग भारी दांव पर जुआ खेल रहे हैं। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर को सूचना दिए जाने पर उनके निर्देश पर थाना प्रतापपुर की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसे सावधानीपूर्वक ग्रामीण वेश में जाकर कार्रवाई करने को कहा गया। पुलिस टीम ने जंगल में पैदल चलकर दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को धर दबोचा।

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज, गिरफ्तार आरोपी जिले भर से 
पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सूरजपुर, बलरामपुर, खड़गवां और चलगली क्षेत्रों के लोग शामिल हैं, जो अंतरजिला स्तर पर सक्रिय जुआरी माने जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. अम्बिकेश जायसवाल (30), ग्राम मसगा, थाना प्रतापपुर
  2. शिवकुमार (25), ग्राम चौरा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर
  3. विक्की लकड़ा (29), ग्राम केरता, चौकी खड़गवां
  4. रामप्रकाश (38), ग्राम पकराडीह, चौकी डबरा, थाना पस्ता, बलरामपुर
  5. धर्मेन्द्र जायसवाल (36), ग्राम कर्री, थाना चलगली
  6. मनवुअर अंसारी (42), ग्राम बलरामपुर
  7. रामनाथ मरकाम (34), ग्राम चमनपुर, चौकी रनहत, बलरामपुर
  8. सुनील जायसवाल (36), ग्राम कर्री, थाना चलगली
  9. अंकित (19), ग्राम कर्री, थाना चलगली
  10. अजय प्रताप (21), ग्राम पकडारी, चौकी डबरा
  11. पंकज गुप्ता (32), ग्राम सिलौटा, थाना प्रतापपुर

कड़ी निगरानी में थे, लगातार मिली थी शिकायतें
जानकारी के अनुसार, उक्त आरोपी लंबे समय से जुआ और सट्टा गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस को लगातार इनकी गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद विशेष रणनीति बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पुलिस टीम का सक्रिय योगदान 
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विनोद परीड़ा, हरिशंकर चौबे, आरक्षक भीमेश आर्मो, राजेश तिवारी, निशांत टोप्पो, गणेश मिंज, निरंजन एक्का, जयपाल सिंह और जयप्रकाश पन्ना की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस की सख्ती से जुआरियों में मचा हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद जुआ और सट्टे के कारोबार में लिप्त अन्य अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)