अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग के सभी संगठन ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इसी के चलते प्रतापपुर क्षेत्र के सभी डाकघर के अंतर्गत आने वाले 28 ग्रामीण शाखा डाकघर भी बंद हो गए है।
डाक सेवकों की मांगों में सिविल सर्वेंट का दर्जा दिया जाए, 8 घंटे की समय सीमा लागू करने, कमलेश चंद कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करने, रॉक गए 18 माह के डिए का तत्काल भुगतान करने, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस के लिए राशि 5 लाख करने, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स व बी.डी.एस. का समुचित बीमा कराने व अन्य मांग शामिल हैं।
हड़ताल में शामिल - संदीप कश्यप, दीपक, रवि, प्रीति राजवाड़े, मनराज, बादसाय, आनंद कुमार, दिलीप पांडे, विमलेश कुमार, अजीत पटेल, अनिल गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, श्यामलाल, दलसाय, अशोक सिंह, नीरज कुमार, रामायण जायसवाल, करीमन, आदि हैं।
कुल मिलाकर प्रतापपुर के 38 कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे डाक व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है।