बोरवेल मशीन पलटने से नशे में धुत्त चालक गंभीर रूप से घायल..


बोरवेल मशीन पलटने से नशे में धुत्त चालक गंभीर रूप से घायल..

0

दशरथ अग्रहरि 

बिहारपुर, आंचलिक न्यूज। चांदनी बिहारपुर के क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोल्हुआ के खीरो नदी के समीप बोरवेल मशीन के चालक ने नशे में धूत होकर वहां को पलटी मार दी जिसे वह स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गया है आहट को चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह करीब 10:00 बजे बोरवेल मशीन के चालक सहित अन्य कर्मी कोल्हूआ में खीरो नदी के समीप खाना बना रहे थे जहां खाना खाने के बाद  में चालक कैलाश यादव पिता जगिबोहर यादव नशे में की हालत में वाहन को चालू कर बिहारपुर की और जाने लगा। वह कुछ दूर पहुंचा ही था कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसे चालक गंभीर रूप से आहत हो गया चालक को मध्य प्रदेश के सिंगरौली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है। बिहारपुर से रोसकी के  मुख्य मार्ग का नवीनीकरण कार्य हो रहा है। जिसमें साइड शोल्डर अच्छे से तरह से रोलिंग नहीं करवाने से जगह दब रहा है अगर अच्छे से साइड शोल्डर की रोलिंग हो जाता तो इस तरह का हादसा नहीं होता। लोगों का आरोप की प्रशंसा के द्वारा नवीनीकरण का कार्य को देख-रेख के अभाव में ठेकेदार द्वारा लगाया तार मनमानी की जा रही है जिस वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)