गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से खफा प्रेमी ने पहले प्रेमिका की मौत की नींद सुलाई फिर वह खुद फांसी के फंदा पर झूल गया।
कल विश्रामपुर थाना अंतर्गत विश्रामपुर दतिमा के बीच स्थित बांस बड़ी मे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक युवती की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी तरह-तरह के शंका एवं आशंका व्यक्त की जा रही थी बातें एवं चर्चा हो रही थी तो वही विश्रामपुर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही थी ।आज दोनो शब्द का पोस्टमार्टम व फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो ।प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी अन्यत्र किए जाने से क्षुब्ध था प्रेमिका को बांस बड़ी में बुलाया और दोनों के बीच जम कर बहस हुई गुस्सा मे प्रेमी ने दुपट्टा से अपनी प्रेमिका का गला दबा दी और ब्लेड से गला को रेंत उसे मौत कि नींद सुला दी फिर उसके दुपट्टे से फांसी के फंदा बनाकर लिपटस के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। इस आशय का खुलाशा सूरजपुर एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो बताया कि गोपीपुर निवासी 23 वर्षीय युवक शिवम देवांगन पिता राजू देवांगन व कुम्दा बस्ती निवासी 21 वर्षीय युवती पूजा देवांगन पिता प्रबल देवांगन का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवती का विवाह तय कर दिया। जब इस बात का पता प्रेमी को चला तो उसने युवती के उपर शादी करने का दबाव बनाया और युवती प्रेमी से दूर रहने लगी और उसे भी दूर रहने की सलाह देने लगी और परिजनों के द्वारा नौकरी पैसा युवक से शादी करना चाहती थी। युवक ने उक्ताशय की जानकारी अपने परिजनों को दी पिता द्वारा युवती के पिता से रिश्ते की बात की परंतु युवती के पिता, ने रिश्ते से साफ इंकार कर दिया था। इसी दौरान युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और दोनों के बीच शादी के मामले को लेकर विवाद हो गया और आवेश में आकर युवक ने पहले तो युवती के दुपट्टे से ही उसका गला घोटा और बाद में ब्लेड की सहायता से गला रेत मौत के घाट उतार दिया। एडिशनल एसपी श्री महतो ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने ब्लेड, चॉकलेट, चप्पल, दुपट्टा व मोटरसाइकिल जब्त किया है। घटना के बाद युवती के परिजनों द्वारा की जा रही शादी की तैयारियां मातम में बदल गई है। वहीं युवक के परिजनों में शोक का वातावरण बना हुआ है। मामले में पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।