शशांक दुबे
रामानुजनगर, आंचलिक न्यूज। भारत मै बहुचर्चित दिल्ली से सोशल मिडिया पर अपनी बातो को बुलंदी पर रखने वाले राष्ट्र हित समाजहित एवं राष्ट्रवादी विचार धारा समाजवादी प्रखर धर्म के ज्ञाता दिल्ली वाले दीपक जी का आगमन सरगुजा के सूरजपुर जिले के पावन धरा पर हुआ! जिसमे की सभी जिलो के हिंदूवादी संगठन के लोग भी शामिल हुए!
और इसी बीच सूरजपुर के सैकड़ों कार्यकर्ता ने माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया, वहीं सनातनी साथियों के साथ चाय पर चर्चा कर हिंदुराष्ट्र , धर्म व राष्ट्रहित के विषय पर चर्चा किया गया।
बिलासपुर के ठाकुर राम सिंह भी हुए शामिल
बिलासपुर जिले के कट्टर हिंदू सनातनी , गौ रक्षा में आधी रात को भी तत्पर रहने वाले ठाकुर राम सिंह भी दीपक जी के साथ दौरे में थे । राम सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने धर्म की रक्षा करते हुए इस भारत में गौ रक्षा हेतु अग्रसर होकर हम जैसे युवाओं को गौ रक्षा करना चाहिए । व अपने धर्म के प्रति तत्पर रहना चाहिए हमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प करते हुए आगे बढ़ना है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज पाण्डेय ,अनुज साहू, भागीरथी निषाद, गोलू कसेरा,गोलू पाण्डेय, आकाश देवांगन, अंशु कसेरा, गौतम साहू,पुष्पेंद् अग्रहरी, आयुष मिश्रा, प्रदीप राजवाड़े, आदित्य विश्वकर्मा, विकास साहू एवं रंजीत दुबे व अन्य सनातनी साथी उपस्थित रहे।